ये पढ़ें: भारत में भी अब फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप, सभी में मिलेगा Type-C चार्जिंग पोर्ट

Vivo X90 सीरीज़ की कीमतें

Vivo X90 Pro+ को आप दो स्टोरेज वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

12+256GB – 6400 युआन (लगभग 74,000 रूपए) 12+512GB – 6999 युआन (लगभग 80,000 रूपए)

Vivo X90 Pro को तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

8+256GB – 4999 युआन (लगभग 57,000 रूपए) 12+256GB – 5499 युआन (लगभग 63,000 रूपए) 12+512GB – 5999 युआन (लगभग 69,000 रूपए)

Vivo X90 में चार मॉडल सामने आये हैं।

8+128GB – 3699 युआन (लगभग 42,000 रूपए) 8+256GB – 3999 युआन (लगभग 45,000 रूपए) 12+256GB – 4499 युआन (लगभग 51,000 रूपए) 12+512GB – 4999 युआन (लगभग 57,000 रूपए)

Vivo X90 Pro+ स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro+ को लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 के साथ पेश किया गया है, ये चिपसेट अभी पिछले सप्ताह ही लॉन्च हुआ है। इसमें आपको 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 2K रेज़ॉल्यूशन (1440×3200 पिक्सल) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। इसके अलावा यहां 12GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के विकल्प आप चुन सकते यहीं। इसमें 4700mAh की बैटरी 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ साथ आपको यहां लेटेस्ट सॉफ्टवेयर भी मिल रहा है, इसमें Android 13 वर्ज़न पर OriginOS 3 स्किन है। Vivo X90 Pro+ में चार रियर कैमरा मौजूद हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर Sony IMX989 लेंस के साथ, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा Sony IMX598 सेंसर के साथ, 50MP का पोर्ट्रेट लेंस Sony IMX758 सेंसर के साथ और 64MP का 3.5X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो OmniVision OV64B सेंसर के साथ मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को और बेहतर करने के लिए Vivo ने अपनी V2 ISP चिप का इस्तेमाल किया है। अन्य फीचरों की बात करें तो, इसमें 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, USB 3.2 gen 1, इत्यादि शामिल हैं। ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 2 पावरफुल चिपसेट लॉन्च, ये सभी स्मार्टफोन होंगे इसके साथ लॉन्च

Vivo X90 Pro स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro और बेस मॉडल Vivo X90, दोनों में MediaTek की लेटेस्ट Dimensity 9200 चिपसेट है, जिसके साथ 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गयी है। X90 Pro में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा IMX989 सेंसर के साथ, 50MP का 2x पोर्ट्रेट लेंस IMX758 सेंसर के साथ और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर  Sony IMX663 सेंसर के साथ फिट किया हुआ है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो, इन तीनों स्मार्टफोनों में आपको 32MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4870mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी और साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी। अन्य फीचरों में 5G, WiFi 6, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-सी ऑडियो, इत्यादि शामिल हैं।

Vivo X90 स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज का बेस मॉडल Vivo X90 भी Dimensity 9200 चिपसेट पर ही काम करता है। इसमें भी 12GB तक की RAM और 512GB तक की स्टोरेज के विकल्प आप चुन सकते हैं। फ़ोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले मौजूद है। इसमें भी Android 13 वर्ज़न पर OriginOS 3 कस्टम UI दी गयी है। Vivo X90 में 50MP का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX866 सेंसर), 12MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP के 50mm 2X पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 4810mAh की बैटरी 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। इन तीनों ही स्मार्टफोनों में Android 13 के साथ OriginOS 3 स्किन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, टाइप-सी ऑडियो, ड्यूल सिम स्लॉट जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।

Δ