जिस तरह Samsung की Galaxy S21 सीरीज़ में बहुत ज़्यादा अपग्रेड नहीं मिला है, उसी तरह Galaxy S21 FE मे भी ज़्यादा अपडेट मिलने के आसार नहीं है। हालांकि अपने प्रेडेसर के मुकाबले इसमें कुछ फ़ीचर बेहतर ज़रूर होंगे। आइये जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। ये पढ़ें: Snapdragon 8 Gen 1 के साथ लॉन्च हुआ पहला फ़ोन; इस कंपनी ने मारी बाज़ी
Samsung Galaxy S21 FE स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले तो आपको इसमें हार्डवेयर में बड़ा बदलाव नज़र आएगा। लीक के अनुसार Galaxy S21 FE में Snapdragon 888 और कुछ जगहों पर Exynos 2100 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले यहां कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ मिल सकती है। जबकि प्रेडेसर Galaxy S20 FE में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया था। Samsung Galaxy S21 FE में स्क्रीन के बीचों-बीच पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो कि 32MP रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। वहीँ पिछली तरफ इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल आने के आसार हैं, जिनमें 12MP मुख्य कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस आ सकता है। इसके अलावा सामने आये लीक कहते हैं कि फ़ोन में 6GB/8GB की रैम आ सकती है, जिनके साथ 128GB/256GB के स्टोरेज विकल्प होंगे, लेकिन यहां स्टोरेज नहीं बढ़ा सकते, क्योंकि आपको माइक्रो एसडी स्लॉट नहीं मिलेगा। ये पढ़ें: क्या है Blockchain? किस तरह से बिटकॉइन से ये अलग है ? जानें सब कुछ फ़ोन में 4500mAh की बैटरी आएगी, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग अब भी वही 25W की मिल रही है, जो यहां सराहनीय तो बिलकुल नहीं है। अब जब कंपनियां 100W चार्जिंग लाने का विचार कर रही हैं, उसमें Samsung द्वारा 25W चार्जर एक अच्छा कदम नहीं है। हालांकि इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। बताया जा रहा है कि Galaxy S21 FE में सॉफ्टवेयर भी नया होगा, उम्मीद है कि Android 12 यहां मौजूद हो। इसके अलावा IP68 रेटिंग, USB Type-C पोर्ट, Bluetooth 5.0, Bixby असिस्टेंट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस स्मार्टफोन का हिस्सा होंगे।
Δ