Oppo Reno 7

Oppo Reno 7 सीरीज़ की कीमतें और उपलब्धता

आने वाली Reno 7 सीरीज़ का लॉन्च 4 फरवरी को है। इन स्मार्टफोनों को आप Flipkart से खरीद सकते हैं। इनकी अर्ली सेल 5 फरवरी को होगी, जबकि पहली सेल 8 फरवरी को है। स्मार्टफोनों की कीमतों की बात करें तो, Oppo Reno 7 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत 36-से-38 हज़ार रूपए के बीच होगी। इनकी कीमतों से सम्बंधित एक ट्वीट टिपस्टर Abhishek Yadav द्वारा साझा किया गया है। ये पढ़ें: Xiaomi 11T Pro 5G: खरीदें या ना खरीदें ? टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा की गयी लीक के अनुसार, Reno 7 Pro के 12GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल के भारतीय बॉक्स की कीमत 47,990 रूपए है। ये एमआरपी है, जो बॉक्स पर लिखी होती है। इसी के आधारपर इस फ़ोन के बेस वर्ज़न 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 36,000 रूपए से 38,000 रूपए के बीच आंकी रही जा रही है। उन्होंने ये भी ट्वीट में लिखा है कि इस फ़ोन में 10 5G बैंड होंगे। जबकि बेस वैरिएंट यानि Reno 7 की कीमत की शुरुआत लगभग 28,000 रूपए से हो सकती है। ये पढ़ें: Samsung Note फ़ोन का रिप्लेसमेंट, फरवरी में Galaxy Unpacked event में लॉन्च

Oppo Reno 7 Pro स्पेसिफिकेशन

सूत्रों के अनुसार, Oppo Reno 7 Pro में 6.55 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। फ़ोन में 920 निट्स ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलने के आसार हैं। इसके अलावा आपको स्क्रीन में पंच-होल सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिस्प्ले के ऊपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलने की भी उम्मीद है। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का हाई-रेज़ॉल्यूशन वाइड कैमरा होगा, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस भी यहां मिल सकता है। फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा आने की अटकलें लगाई जा रही हैं। Reno 7 Pro में MediaTek का चिपसेट ओक्टा कोर Dimensity 1200 Max, Mali G77 GPU के साथ आ सकता है। फ़ोन में 12GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आपको मिलेगी। इसमें 4500mAh की बैटरी, 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। वैसे इसके प्रेडेसर Oppo Reno 6 Pro में भी 4500mAh बैटरी के साथ 65W SuperVOOC 2.0  चार्जिंग सपोर्ट ही है, तो कंपनी को सक्सेसर में बैटरी अपग्रेड देना चाहिए। इसके अलावा फ़ोन में आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट ही मिलेगा। ये पढ़ें: 30,000 से भी कम में लॉन्च हुआ लैपटॉप Infinix INBook X2, वर्क फ्रॉम होम के लिए बन सकता है अच्छा विकल्प यहां हमने आपके साथ Reno 7 Pro की डिटेल साझा की हैं। इसके साथ कंपनी Reno 7 को भी लॉन्च कर सकती है। अधिक डिटेल के लिए हमें लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा। वैसे लॉन्च के नज़दीक आते-आते और भी लीक सम्भावना है, जो हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे।

Δ

वॉलिटी भी अच्छी है और एक ही स्पीकर ग्रिल के साथ भी ये काफी लाउड है। फ़ोन में माइक्रोफोन और इयरपीस अच्छे हैं, जिनके साथ ऑडियो कॉल की क्वॉलिटी भी अच्छी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर, इस फ़ोन में 5G, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, और काफी कुछ मिलता है। हालांकि यहां एक कमी ये है कि फ़ोन में IP रेटिंग नहीं दी गयी है। साथ ही इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी नहीं मिल रही है। ये काफी छोटी छोटी कमियां हैं, लेकिन इस कैटेगरी के फ़ोन में ये सब होना चाहिए।\nरिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Oppo Reno 7 Pro 5G खरीदना चाहिए ? Oppo Reno 7 Pro में सबसे अच्छा फ़ीचर है, इसका कैमरा सेटअप है, साथ ही बैटरी बैकअप भी ज़बरदस्त है। स्मार्टफोन देखने में और छूने में काफी प्रीमियम लगता है। आप इसे काले और नीले रंगों में बाज़ार से खरीद सकते हैं। फ़ोन की परफॉरमेंस को लेकर भी हमें कोई शिकायत नहीं है। हालांकि कुछ छोटी-छोटी चीज़ें हैं, जिन्हें और बेहतर किया जा सकता है, जैसे कि – रिफ्रेश रेट, IP रेटिंग, Android 11 न देकर Android 12, हैडफ़ोन जैक, इत्यादि। लेकिन अगर आप उनमें से हैं, जिनकी एक स्मार्टफोन को लेकर पहली प्राथमिकता कैमरा है, तो Oppo Reno 7 Pro 5G आपकी पसंद बन सकता है।\nΔ\n","wordCount":"1977","inLanguage":"en","datePublished":"2022-12-09T00:00:00Z","dateModified":"2022-12-09T00:00:00Z","author":{"@type":"Person","name":"Larue Keaton"},"mainEntityOfPage":{"@type":"WebPage","@id":"https://techdatorne.pages.dev/posts/oppo-reno-7-/"},"publisher":{"@type":"Organization","name":"techdator","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://techdatorne.pages.dev/%3Clink%20/%20abs%20url%3E"}}}

Oppo Reno 7


एडिटर रेटिंग: 3.85/5 डिस्प्ले बैटरी कैमरा परफॉरमेंस

अच्छा कैमरा लम्बी बैटरी लाइफ फ़ास्ट चार्जिंगस्टाइलिश डिज़ाइन Aesthetic orbit breathing light

90Hz रिफ्रेश रेट कोई IP रेटिंग नहीं है Android 11 है हैडफ़ोन जैक नहीं है

स्पेसिफिकेशन | कीमतें और उपलब्धता | अनबॉक्सिंग | डिज़ाइन | डिस्प्ले | बैटरी | कैमरा| परफॉरमेंस | वर्डिक्ट

Oppo Reno 7 Pro 5G रिव्यु: डिज़ाइन

इस साल काफी कंपनियां फ़ोन में नया डिज़ाइन दे रही हैं, जिसमें रियर पैनल ग्लिटरी लुक के साथ आता है और लाइट पड़ते ही ये रंग बदलने लगता है। कंपनियां इसे अलग-अलग नाम दे रही हैं, कुछ लाइट शिफ्ट डिज़ाइन, तो कोई प्मिप्लेइंग विथ कलर्स (रंगों के साथ खेलना) कहती हैं। Oppo Reno 7 Pro भी कुछ ऐसा ही है। इसमें दो रंग नीला (Starlight Blue) और काला (Startrails Black) है, और दोनों ही चमकते हुए रियर पैनल के साथ मिलते हैं, जो रौशनी में अपना रंग बदलते हैं। हमें जो रिव्यु यूनिट मिला है, जो नीले रंग में है और लाइट पड़ने पर ये हल्के लाल रंग का शेड भी दिखाता है, जैसे कि आप ऊपर तस्वीर में देख सकते हैं।
ये पढ़ें: Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु: मिड-रेंज कैटेगरी में एक अच्छा विकल्प

कीमतें और उपलब्धता

Oppo Reno 7 Pro 5G में एक ही स्टोरेज वैरिएंट आया है, जिसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है। इसकी कीमत 39,999 रूपए मौजूद है। इसे आप काले (Startrails Black) और नीले (Starlight Blue) रंगों में खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 7 pro 5G स्मार्टफोन USB केबल 65W का चार्जर SIM इजेक्टर टूल क्विक स्टार्ट गाइड प्रोटेक्टिव केस वारंटी कार्ड

ये स्मार्टफोन एक फ्लैट डिज़ाइन के साथ आया है, जिसमें दोनों तरफ ग्लास हैं। फ़ोन के एज भी यहां कर्व्ड नहीं, बल्कि फ्लैट ही हैं। जैसे कि हमने बताया, फ़ोन में आपको एक शाइनी (चमचमाता) रियर पैनल मिलता है, लेकिन छूकर आपको पता चलेगा कि ये मैट फिनिश के साथ आता है, जिससे उँगलियों के या अन्य निशान इस पर इतनी जल्दी नहीं लगते। फ़ोन का डिज़ाइन कुल मिलाकर काफी प्रीमियम दिखता है और हाथ में ये एक अच्छा अनुभव देता है।
रियर पैनल पर बायीं ओर, ऊपर की तरफ बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा और उनके चारों तरफ़ एक ऑर्बिट ब्रीथिंग लाइट स्ट्रिप मिलती है। इस फ़ोन में स्मार्टफोन इंडस्ट्री की में पहली बार Orbit Breathing Light strip का इस्तेमाल हुआ है, जो कि कॉल, मैसेज आने पर या चार्जिंग के समय एक रंग में जलने लगती है। वहीँ फ़ोन को पलटने पर आपको इस पर 6.5 इंच की डिस्प्ले दिखेगी, जिसके चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल हैं और पंच-होल सेल्फी कैमरा, स्क्रीन में ऊपर, बायीं तरफ है।
फ़ोन में वॉल्यूम रॉकर बायीं और पावर बटन दायीं तरफ फिट किये हैं और नीचे की तरफ एक स्पीकर ग्रिल, USB-C पोर्ट, और ड्यूल सिम ट्रे स्लॉट मौजूद है। ऊपर की एज पर केवल एक माइक्रोफोन है। हालांकि यहां उन लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, जिन्हें फ़ोन में ऑडियो जैक चाहिए होता है, क्योंकि वो इसमें आपको नहीं मिलेगा। 180 ग्राम वज़न के साथ ये फ़ोन हाथ में पकड़ने पर काफी हल्का लगता है और इसकी मोटाई भी 7.45mm है, जिसके साथ ये अब तक का सबसे पतला Reno फ़ोन है। तो,कुल मिलाकर Oppo Reno 7 Pro एक स्लिम और स्टाइलिश फ़ोन है।

Oppo Reno 7 Pro 5G रिव्यु: डिस्प्ले

Oppo Reno 7 Pro 5G में 6.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो काफी अच्छे और वाइब्रेंट रंग प्रदर्शित करती है। फ़ोन में ब्राइटनेस को आप मैन्युअली अपने अनुसार भी एडजस्ट कर सकते हैं या इसमें ऑटो ब्राइटनेस का विकल्प चुन सकते हैं, जो कि काफी अच्छा काम करता है। फ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट है, हालांकि इस कीमत पर अब काफी फ़ोन 120Hz भी दे रहे हैं, लेकिन यहां 90Hz के साथ भी स्क्रीन काफी स्मूथ है। 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ये डिस्प्ले अच्छा रेस्पॉन्स भी देती है और साथ ही सुरक्षा के लिए यहां कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) भी दिया गया है। ये डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि इसमें Netflix और Prime Video, दोनों पर HDR10+ सपोर्टेड कंटेंट देख सकते हैं। हमने इस स्मार्टफोन पर Netflix पर कुछ कंटेंट देखा है और हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है। इसमें हमें काफी अच्छे विज़ुअल देखने को मिले और इसके एक स्पीकर ग्रिल के साथ भी साउंड क्वॉलिटी अच्छी रही। बाहर की रौशनी में, स्क्रीन देखने में कोई ख़ास परेशानी नहीं होती है, लेकिन उस समय पर ये डिस्प्ले काफी रिफ्लेक्टिव (शीशे जैसी) भी हो जाती है।

Oppo Reno 7 Pro 5G रिव्यु: बैटरी

Oppo Reno 7 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो हमारे इस्तेमाल के दौरान लगभग 1.5 दिन चल गयी। हमने इस पर थोड़ी बहुत गेमिंग, वेब सर्फिंग, OTT ऐप्स पर कुछ कंटेंट, कॉल्स लेना, सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल, ये सब किया। तो, अगर आप एक मीडियम यूज़र हैं, आपके लिए ये बैटरी काफी है। हालांकि लम्बे समय तक गेमिंग के दौरान बैटरी और कम चलेगी, लेकिन इसके बाद भी ये एक दिन आपका साथ आराम से दे सकती है। ये 65W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है और इस चार्जर से इस फ़ोन को 0 से 100% तक चार्ज होने में मात्र 35 मिनटों का समय लगता है। इसका मतलब ये है कि दिन भर के इस्तेमाल के बाद, रात के खाने के समय भी इसे चार्ज पर लगाएंगे, तो आपके पेट के साथ फ़ोन भी 100% फुल हो जायेगा।
कुल मिलाकर, Oppo Reno 7 Pro 5G की बैटरी की परफॉरमेंस भी अच्छी है और फ़ास्ट चार्जिंग भी।

Oppo Reno 7 Pro 5G रिव्यु: कैमरा

Oppo एक ऐसी ब्रैंड है, जो अपने स्मार्टफोनों में अच्छा कैमरा सेटअप देने की कोशिश करती है और दावा भी करती है, कि उसके डिवाइस ज़्यादातर फोटोग्राफी के लिए बेहतर हैं। इस स्मार्टफोन के साथ भी कुछ ऐसा ही है, कंपनी अपने इस नए फ़ोन Oppo Reno 7 Pro को ‘पोर्ट्रेट एक्सपर्ट’ बताती है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा है? आइये जानते हैं कैमरा रिव्यु में। Oppo Reno 7 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं। इसमें मुख्य कैमरा 50MP, जो कि Sony IMX766 सेंसर के साथ आता है, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल हैं। कैमरा मॉड्यूल पर फ़्लैश लाइट भी मौजूद है और एक कलर टेम्परेचर सेंसर को भी जगह दी गयी है। सेल्फी के लिए आपको इस फ़ोन में 32MP का सेंसर मिलता है। प्राइमरी 50MP से ली गयी तस्वीरों में दिन के समय काफी अच्छी डिटेल कैप्चर होती है। ये तस्वीरें काफी शार्प हैं, इनमें अच्छे रंग नज़र आते हैं और डायनामिक रेंज भी अच्छी है। रात के समय में भी ये कैमरा आपको अच्छे परिणाम देता है, लो-लाइट में ली गयी फोटो में भी काफी कम नॉइज़ के साथ, अच्छी डिटेल मिल जाती हैं। वहीँ बात करें 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस की, तो इसकी परफॉरमेंस एवरेज है। इससे ली गयी तस्वीरों में फ़ील्ड ऑफ़ व्यू अच्छा है, लेकिन रंग फीके पड़ जाते हैं। वहीँ 2MP का मैक्रो लेंस, आपके लिए अच्छे क्लोज-अप शॉट्स लेता है। मैक्रो लेंस का परफॉरमेंस रात में भी अच्छा है। यानि कि कैमरा यहां आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है। Reno 7 Pro का 32MP का फ्रंट कैमरा अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है, लेकिन इसमें ब्यूटीफिकेशन फ़िल्टर भी है, जो तस्वीरों में ऑब्जेक्ट को आर्टिफिशियल यानि नकली सा बना देता है। तो पहले आप इसे ज़रूर ऑफ कर लें, इसके बाद तस्वीरें अच्छी आएँगी। साथ ही ये कैमरा फ्रेम में ज़्यादा लोगों को डिटेक्ट करके, खुद ही वाइड एंगल मोड पर चला जाता है, जो कि एक उपयोगी फ़ीचर है। Oppo Reno 7 Pro 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीँ 60fps पर ये केवल फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में रिकॉर्ड कर सकता है। इन वीडियो की क्वालिटी भी दिन की भरपूर रौशनी में अच्छी है, हालांकि लो-लाइट में थोड़ी कम हो जाती है। कैमरा UI में आपको और भी कई फोटोग्राफी मोड और फ़िल्टर मिलेंगे, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें एक्स्ट्रा HD मोड (extra HD mode), पैनोरमा (panorama), स्लो-मोशन (slow-motion), टाइम-लैप्स (time-lapse), ड्यूल वीडियो मोड (dual video mode) और भी कई शामिल हैं। इसके अलावा कैमरा UI में सब सामान्य ही है, जैसे कि शटर, गैलरी प्रीव्यू, सेल्फी कैमरा टॉगल इत्यादि।

Oppo Reno 7 Pro 5G रिव्यु: परफॉरमेंस

Oppo Reno 7 Pro में MediaTek का ओक्टा कोर Dimensity 1200-Max चिपसेट है, और कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट कैमरा और डिस्प्ले की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता है। फ़ोन में 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा कोई और स्टोरेज विकल्प उपलब्ध नहीं है। 12GB RAM के साथ यहां परफॉरमेंस को और बूस्ट मिलता है और इतनी इंटरनल स्टोरेज वीडियो, ऑडियो, सभी तरह के बाकी डॉक्यूमेंट, ऐप्स, गेमिंग, इत्यादि के लिए काफी है। इसके अलावा 12GB की रैम के साथ, आप स्टोरेज पार्ट का इस्तेमाल करके, 7GB तक वर्चुअल RAM भी बढ़ा सकते हैं। अब बात करें रोज़मर्रा के इस्तेमाल की, तो हमें इसे कई दिनों तक इस्तेमाल किया और फ़ोन का परफॉरमेंस काफी फ़ास्ट और स्मूथ रहा है। ऐप लोड होना, कई ऐप्स के बीच में स्विच करना या बदलते रहना, मल्टीटास्किंग, वीडियो देखना, जैसे कामों में हमने इसे कहीं अटकता या स्लो होता नहीं देखा है। ना ही हमें, कोई ऐप क्रैश का अनुभव मिला। गेमिंग की बात करें तो, इस स्मार्टफोन पर BGMI जैसे हैवी गेम Max सेटिंग्स के साथ भी आराम से बिना किसी लैग के खेले जा सकते हैं। लेकिन चूँकि रियर पैनल पर ग्लास है, तो लम्बे समय तक गेमिंग के बाद आपका ये फ़ोन गर्म होने लगेगा। तो यहां थर्मल परफॉरमेंस या कूलिंग सिस्टम पर कंपनी थोड़ा और काम कर सकती है, क्योंकि CPU थ्रोटल टेस्ट करते समय भी, इसमें हीट होने की समस्या आती है। ख़ासतौर से कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ फ़ोन ज़्यादा गर्म लगता है। Oppo Reno 7 Pro में, सॉफ्टवेयर में आपको Android 11 के साथ ColorOS 12 मिलेगा। हालांकि 2022 में भी इस कीमत पर यूज़र को Android 12 की अपेक्षा होगी, तो ये छोटी से कमी है, इसके अलावा Color OS 12 UI यहां पर अच्छी है, जो आपको पसंद आएगी। हालांकि यहां काफी सारी प्री-इन्स्टॉल्ड ऐप्स हैं, लेकिन आप इन्हें अपने अनुसार अनइन्स्टॉल कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां Omoji (इसके साथ आप अपना डिजिटल अवतार बना सकते हैं), Anti-peeping नोटिफिकेशन (इसे ऑन करने पर आपके नोटिफिकेशन कोई भी नहीं देख सकता) और clone phone 2.0 जैसे फ़ीचर भी हैं, जो अच्छा काम करते हैं। इसमें एडवेयर (adware) भी नहीं है, तो एड्स आपको परेशान नहीं करेंगे। ये पढ़ें: Airtel, Jio, Vi, BSNL के 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये हैं बेस्ट प्लान; अपने अनुसार पाइये हाई स्पीड डाटा या OTT सब्सक्रिप्शन Oppo Reno 7 Pro 5G की ऑडियो क्वॉलिटी भी अच्छी है और एक ही स्पीकर ग्रिल के साथ भी ये काफी लाउड है। फ़ोन में माइक्रोफोन और इयरपीस अच्छे हैं, जिनके साथ ऑडियो कॉल की क्वॉलिटी भी अच्छी मिलती है। कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर, इस फ़ोन में 5G, 4G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, और काफी कुछ मिलता है। हालांकि यहां एक कमी ये है कि फ़ोन में IP रेटिंग नहीं दी गयी है। साथ ही इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी नहीं मिल रही है। ये काफी छोटी छोटी कमियां हैं, लेकिन इस कैटेगरी के फ़ोन में ये सब होना चाहिए।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Oppo Reno 7 Pro 5G खरीदना चाहिए ?

Oppo Reno 7 Pro में सबसे अच्छा फ़ीचर है, इसका कैमरा सेटअप है, साथ ही बैटरी बैकअप भी ज़बरदस्त है। स्मार्टफोन देखने में और छूने में काफी प्रीमियम लगता है। आप इसे काले और नीले रंगों में बाज़ार से खरीद सकते हैं। फ़ोन की परफॉरमेंस को लेकर भी हमें कोई शिकायत नहीं है। हालांकि कुछ छोटी-छोटी चीज़ें हैं, जिन्हें और बेहतर किया जा सकता है, जैसे कि – रिफ्रेश रेट, IP रेटिंग, Android 11 न देकर Android 12, हैडफ़ोन जैक, इत्यादि। लेकिन अगर आप उनमें से हैं, जिनकी एक स्मार्टफोन को लेकर पहली प्राथमिकता कैमरा है, तो Oppo Reno 7 Pro 5G आपकी पसंद बन सकता है।

Δ