Oppo A74 5G ग्लोबल वैरिएंट के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.5-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ स्नैपड्रैगन 480 दी गयी है जिसको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है। फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 48MP+8MP+2MP का क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 8MP फ्रंट कैमरा सेटअप पंच होल कटआउट के तहत दिया है। डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित Color OS पर रन करती है।अन्य फीचरों में, 4,220mAh की बड़ी बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C , ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Oppo A54 और Oppo A74 5G की कीमत

ओप्पो A54 को इंडोनेशिया में 2,695,000 IDR की कीमत पर लांच किया गया था तो उम्मीद है की इंडिया में भी यह 12 हज़ार के आस-पास की कीमत पर पेश किया जा सकता है। इसी तरह Oppo A74 5G को भी 20 हज़ार से कम की कीमत पर इंडिया में लांच किया जा सकता है।

Δ