Realme 10 Pro सीरीज़ 25,000 रूपए से भी कम में होगी लॉन्च

Realme के Vice President माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी कीमत को लेकर एक ट्वीट किया है। उनकी इस पोस्ट के अनुसार Realme 10 Pro सीरीज़ के टॉप मॉडल यानि Pro Plus की कीमत 25,000 से नीचे ही रखी जाएगी। यह एक बजट फ्रेंडली फोन होगा।

Realme 10 Pro Plus स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro Plus में 6.7-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले तथा 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। ये फ़ोन Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है और साथ में आपको 8 GB तक RAM तथा 128 GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP+8 MP+2MP के सेंसर और फ्रंट पर 16 MP का सेल्फी कैमरा होगा। आपको फोन में 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000 mAh तक का बैटरी बैकअप भी मिलेगा। यह फोन 17 मिनट में 50% तक चार्ज होने की क्षमता रखेगा। Realme 10 Pro Plus तीन रंगों Night , Ocean तथा Starlight में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार फोन का भार 173 ग्राम होगा। Realme 10 pro सीरीज़ को इस महीने की शुरुआत में ही चाइना में लॉन्च कर दिया था, जिसमें दो स्मार्टफोन आये हैं। इनमें Pro+ में 2 स्टोरेज वेरिएंट हैं। पहला 12GB RAM+ 256GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 2299 युआन( लगभग 26,500 रूपए ) है और दूसरा वेरिएंट 8GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1699 युआन ( लगभग 19,500 रूपए) है। वहीँ Realme 9 Pro की शुरूआती कीमत 1599 युआन (लगभग 18,300 रूपए) है।

Δ